केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) कार्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की और पेरिस ओलंपिक 2024 से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में राज्य मंत्री रक्षा खडसे और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी. उषा ने कहा कि सभी तैयारियां हो चुकी हैं और खिलाड़ियों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर सभी सुविधाएं दी गई हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय ओलम्पिक संघ को इस बार टोक्यो ओलंपिक से भी ज्यादा पदकों की उम्मीद है।