केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कल नई दिल्ली में जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 200 जनजातीय युवाओं से बातचीत की। छत्तीसगढ़ और ओडिशा के जनजातीय जिलों से संबंध रखने वाले ये युवा इस समय राष्ट्रीय राजधानी में हैं। इन युवाओं से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में बहुत विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन जिलों में सड़कों और रेलवे का जाल बिछाया गया है और नए स्कूल खोले गए हैं। श्री राय ने कहा कि जनजातीय समुदायों ने देश की आजादी की लड़ाई और इसकी संस्कृति को बचाए रखने में बहुत योगदान दिया है। उन्होंने युवाओं से वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने की अपील की।
बातचीत में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की जनजातीय लड़की फूलमनी कश्यप ने भी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के बारे में अपने अनुभव साझा किये।