Mansukh Mandaviya
केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आज छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के अवसर पर पुणे में पदयात्रा में शामिल हुए। यह पदयात्रा केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार और पुणे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई।
इस अवसर पर श्री मांडविया ने कहा कि जिस तरह छत्रपति शिवाजी महाराज ने आदर्श शासन से हिंदवी स्वराज्य की नींव रखी, उसी तरह नरेंद्र मोदी सरकार उनसे प्रेरित होकर विकसित भारत के निर्माण के लिए काम कर रही है।
इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने शिवाजी महाराज के बारह किलों को यूनेस्को की विश्व धरोहर का दर्जा देने के लिए नामित किया है।
इस पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं को शिवाजी महाराज द्वारा स्थापित कर्तव्य, महिला सम्मान और लोकतांत्रिक आदर्शों का पालन करने के लिए प्रेरित करना था।