मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 25, 2024 2:20 अपराह्न | Chirag Paswan | Lok Sabha Speaker

printer

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लोकसभा अध्यक्ष के पद को लेकर विपक्ष के रुख पर सवाल उठाया

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने लोकसभा अध्यक्ष के पद को लेकर विपक्षी इंडिया गठबंधन के रुख पर सवाल उठाया है। संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष के लिए समर्थन देने को लेकर जिस तरह से उपाध्यक्ष के पद की शर्त लगाई है वह सही नहीं है। श्री पासवान ने कहा कि उन्हें याद नहीं आता कि आजादी के बाद कभी लोकसभा अध्यक्ष के पद पर चुनाव हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि इस पद के लिए चुनाव होता है तो भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार श्री ओम बिरला की जीत निश्चित है।
 

केंद्रीय मंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के नेता राम मोहन नायडू ने कहा कि शर्त रखना अनुचित है क्योंकि लोकतंत्र शर्तों पर नहीं चलता। उन्होंने कहा कि सरकार ने विपक्ष को विश्वास में लेने की कोशिश की लेकिन विपक्ष ने उपाध्यक्ष के पद को लेकर अपनी शर्त रख दी।

 

इस बीच लोकसभा अध्यक्ष के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के. सुरेश ने कहा है कि परंपरा के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष का पद सत्ता पक्ष तथा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष के पास रहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले दो कार्यकाल में भी विपक्ष को यह जिम्मेदारी नहीं दी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला