अगस्त 8, 2024 1:53 अपराह्न | Employment | Mansukh Mandaviya

printer

बेरोजगारी दर 6 प्रतिशत से घटकर अब 3.2 प्रतिशत रह गई है: श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया


श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार रोजगार सृजन के लिए 15 योजनाएं चला रही है। इसके परिणामस्वरूप, बेरोजगारी दर छह प्रतिशत से घटकर अब 3.2 प्रतिशत रह गई है। श्री मांडविया ने कहा कि 2016 में योजना शुरू होने के बाद से प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत एक करोड़ 21 लाख लोगों को रोजगार मिला है। उन्‍होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत 18 करोड़ 29 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत किये गए और 49 करोड़ लोगों को मदद मिली है।