मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 6, 2025 8:25 पूर्वाह्न | Donald Trump | Dr. S Jaishankar | India | USA

printer

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमरीका बहुध्रुवीयता की ओर बढ़ रहा है, जो भारत के हितों के अनुकूल है: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

 
 
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमरीका बहुध्रुवीयता की ओर बढ़ रहा है जो भारत के हितों के अनुकूल है। डॉ. जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में अमरीका की विदेश नीति में बदलाव अपेक्षित था और यह कई मायनों में भारत के हित में है। विदेश मंत्री कल शाम लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक में ‘भारत का उदय और विश्‍व में इसकी भूमिका’ विषय पर एक सत्र को संबोधित कर रहे थे। डॉ. जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। विदेश मंत्री ने बदलती भू-राजनीतिक व्यवस्था, ऊर्जा, तकनीक और कनेक्टिविटी पहलों का हवाला देते हुए कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति और उनके प्रशासन की कई प्राथमिकताएं भारत के लिए आशाजनक हैं। टैरिफ के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा करने के लिए इस समय वाशिंगटन में हैं।
 
 
कश्मीर में मुद्दों के समाधान पर एक सवाल का जवाब देते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना पहला कदम था, कश्मीर में विकास और आर्थिक गतिविधि तथा सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा और बड़ी संख्‍या में मतदाताओं को चुनाव में शामिल कराना तीसरा कदम था। उन्होंने कहा कि भारत कश्मीर के उस हिस्से की वापसी का इंतजार कर रहा है जो अवैध रूप से पाकिस्तान के कब्जे में है। विदेश मंत्री ने कहा कि जब ऐसा हो जाएगा, तो कश्मीर का मुद्दा हल हो जाएगा। चीन के बारे में डॉ. जयशंकर ने कहा कि अक्तूबर 2024 से कुछ सकारात्मक गतिविधियां हुई हैं, जिसमें तिब्बत में कैलाश पर्वत की तीर्थयात्रा मार्ग का खुलना भी शामिल है।