पुद्दुचेरी में आज विधिवत स्थानांतरण दिवस मनाया गया। यह दिवस 1962 में संधि के बाद पुद्दुचेरी, कराईकल, माहे और यनम की तत्कालीन फ्रांसीसी बस्तियों के भारतीय संघ में औपचारिक हस्तांतरण का प्रतीक है। इससे पहले वर्ष 1954 में कीझुर में एक जनमत संग्रह हुआ था, जिसमें भारी बहुमत ने भारत में शामिल होने के पक्ष में मतदान किया था।
कीझुर स्मारक पर पुद्दुचेरी विधानसभा अध्यक्ष आर. सेल्वम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया।