झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। इस चरण में 38 सीटों पर कल मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा, जबकि नक्सल प्रभावित 31 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कारणों से मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा।
इस चरण में 12 जिलों के कुल 38 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। पचपन महिलाओं सहित 528 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। एक करोड़ 23 लाख से अधिक मतदाता इन उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के.रवि कुमार ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।
राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदानके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और प्रत्येक बूथ पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
सुरक्षा बलों ने मतदाताओं को आश्वस्त करने के लिए संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया है।
मतदान वाले जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया है और घुसपैठियों तथा असामाजिक तत्वों की जांच के लिए बिहार और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया है। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए हेलीकॉप्टरों को भी तैयार रखा गया है।
इस चरण में जिन महत्वपूर्ण उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा उनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विपक्ष के नेता अमरनाथ कुमार बाउरी, आजसू के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो और कल्पना सोरेन शामिल हैं। सोरेन सरकार के चार मंत्री इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडे सिंह और बेबी देवी भी चुनाव मैदान में हैं।