अल्मोड़ा के मल्ला महल में आज से तीन दिवसीय साहित्यिक महोत्सव शुरू हो गया है। इसमें उत्तराखंड के साथ-साथ देशभर के प्रख्यात लेखक, पर्यावरणविद, और इतिहासकार इसमें शामिल होंगे। साहित्यिक महोत्सव का शुभारंभ करते हुये केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि यह महोत्सव हमारी संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर को संजोने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव में आने वाले देश-विदेश के प्रतिनिधि राज्य की संस्कृति, परम्परा, रीति रिवाज और इतिहास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
महोत्सव में आज नर्सरी से बाहरवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए साहित्यिक सत्र का आयोजन किया गया। साहित्य महोत्सव में 30 से अधिक सत्र आयोजित किये जायेंगे। इसमें उत्तराखंड के साथ-साथ देशभर के प्रख्यात लेखक, पर्यावरणविद, और इतिहासकार इसमें शामिल होंगे। महोत्सव में रचनात्मक लेखन, कला संरक्षण, लोक कला और फोटोग्राफी की कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा।