फ़रवरी 21, 2025 11:44 पूर्वाह्न | Bat Yam | Explosion | Israel | Tel Aviv

printer

इस्राइल में तेल अवीव के पास बैट याम में तीन बसों में हुए विस्फोट 

 
 
इस्राइल में तेल अवीव के पास बैट याम में तीन बसों में विस्फोट हुए। इन विस्फोटों में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यह घटना फ़लस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा गाजा से इस्राइली बंधकों के चार शवों को रिहा करने के कुछ घंटों बाद हुई।
 
 
प्रधानमंत्री बेंन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि वह स्थिति का आकलन करने के लिए सुरक्षा प्रमुखों के साथ एक बैठक करेंगे।
 
 
इस बीच, हमास के एक वरिष्ठ नेता ने इन विस्‍फोटों में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है।