इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म के आंकड़ों के मुताबिक इस साल कर्नाटक में 5418 मामले सामने आये और सांप काटने से 36 मौतें हुईं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इस साल फरवरी में शुरू किए गए सांप के काटने की रोकथाम और नियंत्रण कार्यक्रम का लक्ष्य 2030 तक मौत और विकलांगता सहित सांप के काटने के मामलों की संख्या को आधा करना है। यह साँप काटने के मामलों को कम करने के लिए सभी हितधारकों को शामिल करते हुए एक ठोस और समन्वित कार्य योजना प्रदान करेगा। 172 जिला और तालुक अस्पतालों के साथ-साथ कुछ चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी हैं जिन्हें साँप काटने के उपचार केंद्रों के रूप में पहचाना जाता है। आवश्यक दवा के रूप में सूचीबद्ध एंटी स्नेक वेनम सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध कराया गया है।
Site Admin | जुलाई 10, 2024 8:05 अपराह्न | Karnataka | snake bites
इस साल कर्नाटक में सांप काटने के 5418 मामले सामने आये और सांप काटने से 36 मौतें हुईं
