मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 16, 2025 7:11 पूर्वाह्न | Boxing | Greater Noida | World Boxing Cup Finals tournament

printer

ग्रेटर नोएडा में आज से विश्‍व मुक्‍केबाजी कप फाइनल्‍स टूर्नामेंट होगा शुरू

ग्रेटर नोएडा में आज से शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में विश्‍व मुक्‍केबाजी कप फाइनल्‍स टूर्नामेंट शुरू होगा। यह प्रतियोगिता 20 नवंबर तक चलेगी। विश्‍व कप फाइनल्‍स विश्‍व मुक्‍केबाजी कप श्रंखला-2025 का हिस्‍सा है जो ब्राजील, पोलैंड और कजाखिस्‍तान में आयोजित तीन विश्‍व कप स्‍टेज के बाद आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 18 देशों के एक सौ तीस मुक्‍केबाज हिस्‍सा लेंगे। बीस श्रेणियों में वर्ष के आठ-आठ श्रेष्‍ठ मुक्‍केबाज अपने कौशल दिखाएंगे।

भारत सभी 20 श्रेणियों में हिस्‍सा ले रहा है, जिसमें मीनाक्षी, निकहत जरीन, जैसमीन और स्‍वीटी बोरा जैसे विश्‍व चैंपियन मुक्‍केबाज शामिल होंगे। स्‍वीटी इस वर्ष पहली बार वापसी कर रही हैं, क्‍योंकि लवलीना बोर्गोहाइन ने चोट के कारण टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है।

भारत पुरूष मुक्‍केबाजी में भी पदक जीतने का प्रयास करेगा। अविनाश जामवाल और हितेश ने इस वर्ष के विश्‍व कप सर्किट में दो-दो पदक जीते थे।