मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 17, 2024 7:04 अपराह्न | MANSA DEVI MANDIR | UTTARAKHAND NEWS

printer

हरिद्वार के मनसा देवी मन्दिर और पहुंच मार्ग में पुनर्निमाण कार्य के लिए राज्य सरकार ने 1.5 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति दी

हरिद्वार के मनसा देवी मन्दिर और पहुंच मार्ग में पुनर्निमाण कार्य के लिए राज्य सरकार ने डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति दी है। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि मद के अन्तर्गत यह स्वीकृति प्राप्त हुयी है। उन्होंने बताया कि वित्त विभाग के मानक अनुसार पहली किश्त में लगभग चौरानब्बे लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता के साथ सभी पुनःनिर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीकृत धनराशि का जल्द से जल्द उपयोग कर उपयोगिता प्रमाण-पत्र शासन को उपलब्ध कराने कहा।