मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 2:47 अपराह्न | KEDARNATH UPDATE | kedarnath yatra | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा सुचारू हुई

केदारनाथ पैदल यात्रा एक बार फिर से सुचारू हो गई है। सोनप्रयाग से बड़ी संख्या में भक्त पैदल, घोड़े-खच्चरों और डंडी-कंडी के माध्यम से धाम पहुंच रहे हैं। 31 जुलाई की रात अतिवृष्टि से ध्वस्त पैदल मार्ग को कड़ी मेहनत के बाद 26 दिनों में पुनः सुचारू किया गया। मार्ग सुधरने के बाद दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान फिर से खोल दिए हैं, और सुरक्षा व चिकित्सा सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई हैं। जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने कहा कि पैदल यात्रा मार्ग पर आवाजाही जारी है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिये धाम सहित पूरे पैदल यात्रा मार्ग पर सुरक्षा जवान, डॉक्टर और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। यात्रियों का पंजीकरण करके उन्हे यात्रा के लिए भेजा जा रहा है। 

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला