सर्वोच्च न्यायालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज सुनवाई होगी। याचिका में निचली अदालत द्वारा मंजूर जमानत रोकने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई है।
प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। 20 जून को दिल्ली की एक अदालत ने केजरीवाल की जमानत मंजूर की थी और एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहाई का आदेश दिया था। प्रवर्तन निदेशालय ने इस जमानत आदेश को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।