विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योजनाओं के क्रियान्वयन की गति अभूतपूर्व रही हैं। श्री मेघवाल एनडीए सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों और योगदान पर पटना में भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आई है और वित्तीय सहायता की कोई कमी नहीं रही है। श्री मेघवाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण, किसानों की मदद और गरीबों के कल्याण के लिए काफी काम किया गया है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कर प्रधानमंत्री ने अपने नेतृत्व में लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का मार्ग प्रशस्त किया है।