राजधानी रांची में घूरती रथयात्रा के साथ दस दिनों से चल रहे रथयात्रा महोत्सव का आज समापन हो रहा है। इस दौरान मौसीबाड़ी में नौ दिनों के प्रवास के बाद भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र औऱ बहन सुभद्रा को मुख्य मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा। इसे लेकर आज सवेरे से ही मंदिर में कई अनुष्ठान हो रहे हैं। खूंटी में भी रथयात्रा का समापन महोत्सव् पूरे आस्था, उल्लास और धूमधाम से मनाया गया।