रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया कल अट्ठारह अक्टूबर से शुरू होगी। नामांकन की अंतिम तिथि पच्चीस अक्टूबर है। वहीं, अट्ठाईस अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तीस अक्टूबर है।
इससे पहले, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने कल प्रदेश के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस अवसर पर श्रीमती कंगाले ने बताया कि नामांकन के लिए अभ्यर्थी के मात्र तीन वाहन ही नामांकन केंद्र की सौ मीटर की परिधि में प्रवेश कर सकेंगे। नामनिर्देशन के लिए अभ्यर्थी सहित कुल पांच व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे।