मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 29, 2024 6:48 अपराह्न | cold wave | Meteorological Department

printer

मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन के दौरान देश के कई हिस्सों में बहुत घने कोहरे का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन के दौरान पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान में बहुत घने कोहरे का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी देर रात और तडके घने कोहरे की आशंका है।

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चण्‍डीगढ और राजस्‍थान में अगले तीन दिन तक शीत लहर चलने की आशंका जताई है। अगले पांच दिन के दौरान उत्तर प्रदेश में न्‍यूनतम तापमान चार से छह डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इसी तरह अगले तीन दिन में पंजाब, हरियाणा, चण्‍डीगढ, दिल्‍ली और राजस्‍थान में न्‍यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है।

पश्चिमी विक्षोम के कारण अगले महीने की एक से चार तारीख तक पश्चिमी हिमालयीय क्षेत्र में कहीं-कहीं वर्षा और बर्फबारी हो सकती है।