मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईक्काल में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। अगले दो से तीन दिनों में केरल और माहे में भी तेज वर्षा का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है।
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दोपहर एक बजे क्षेत्र का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 385 दर्ज किया गया। दिल्ली और आसपास के इलाकों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-ग्रैप चरण-तीन लागू है।