मौसम विभाग ने आज केरल, माहे, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कारईक्काल में अलग-अलग स्थानों पर तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और मध्य प्रदेश में कल तक शीत लहर चलने की संभावना है।
इस बीच, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। आज दोपहर एक बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक – एक्यूआई 390 दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुँच गया। आनंद विहार में एक्यूआई का स्तर 428, नरेला में 424, पंजाबी बाग में 408 और आईजीआई हवाई अड्डे पर 351 दर्ज किया गया है।
खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान – जीआरपी के तीसरे चरण को लागू कर दिया है।