मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 22, 2025 4:10 अपराह्न | Cabinet Decisions | MSP | Raw Jute

printer

सरकार ने विपणन सत्र 2025-26 के लिए कच्चे पटसन के एमएसपी बढ़ाने का लिया निर्णय

सरकार ने विपणन सत्र 2025-26 के लिए कच्चे पटसन के न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी बढ़ाने का निर्णय लिया है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में कैबिनेट फैसलों के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कच्चे पटसन के लिए प्रति क्विंटल पांच हजार 650 रुपये का एमएसपी प्रदान किया जाएगा जो पिछले विपणन सत्र 2024-25 की तुलना में 315 रुपये अधिक है। उन्होंने कहा कि इससे 40 लाख परिवारों को मदद मिलेगी, जो प्रत्‍यक्ष या परोक्ष रूप से पटसन उद्योग पर निर्भर हैं।

मंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हासिल प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने पहले के निर्णय के अनुसार अगले दो वर्षों तक इसका कार्यान्वयन जारी रखने का निर्णय लिया है। 2021 में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यान्वयन को 2026 तक पांच साल के लिए बढ़ा दिया था।