नवम्बर 3, 2025 8:43 अपराह्न | Auckland | FreeTradeAgreement | India-NewZealand

printer

भारत-न्यूज़ीलैंड मुक्त व्यापार समझौते के लिए चौथे दौर की वार्ता आज ऑकलैंड में शुरू हुई

भारत-न्यूज़ीलैंड मुक्त व्यापार समझौते-एफटीए के लिए चौथे दौर की वार्ता आज न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में शुरू हुई। यह समझौता वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार सहित प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। मंत्रालय ने कहा है कि दोनों पक्ष लंबित मुद्दों पर सहमति बनाने और एफटीए को शीघ्रता से लागू करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

   

इस वर्ष मार्च में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा न्यूज़ीलैंड के व्यापार और निवेश मंत्री टॉड मैक्ले के बीच हुई बैठक के दौरान एफटीए की शुरुआत की गई थी।