मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

राज्‍यसभा में नीट मुद्दे पर विपक्ष के शोर शराबे के बीच राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर आज चर्चा शुरू हुई

राज्‍यसभा में नीट मुद्दे पर विपक्ष के शोर शराबे के बीच राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर आज चर्चा शुरू हुई। चर्चा के लिए कुल 21 घंटे का समय रखा गया है। चर्चा की शुरूआत करते हुए भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पिछले दस वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार की सफलता का उल्‍लेख किया। हाल में सम्‍पन्‍न लोकसभा चुनाव के बारे में उन्‍होंने कहा कि दक्षिण राज्‍यों में एन डी ए का वोट शेयर कांग्रेस पार्टी की तुलना में अधिक रहा। श्री त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरे प्रयास में भी लोकसभा में तिहाई का आंकडा पाने में विफल रही। उन्‍होंने कहा कि ब्रिटेन को पीछे छोडते हुए भारत दुनिया की तीसरी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है। श्री त्रिवेदी ने बताया कि एन डी ए सरकार ने 34 करोड एल ई डी बल्‍ब बांटे हैं और सरकार नवीकरणीय ऊर्जा की दिशा में आगे बढने के लिए संकल्‍पबद्ध है। भाजपा सांसदों राकेश सिन्‍हा, भीम सिंह, वाइ एस आर कांग्रेस सांसद गोला बाबूराव तथा अन्‍य सदस्‍यों ने भी चर्चा में हिस्‍सा लिया।