मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 19, 2025 5:07 अपराह्न | Gaza | Israel | Palestinian

printer

गजा में संघर्षविराम स्‍थानीय समय के अनुसार 11 बजकर 15 मिनट से प्रभावी हुआ

इजराइल और फलीस्‍तीनी आतंकवादी संगठन हमास के बीच आज गजा में संघर्षविराम स्‍थानीय समय के अनुसार 11 बजकर 15 मिनट से प्रभावी हुआ। यह अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ है। मध्‍यस्‍थकार कतर ने संघर्षविराम आरंभ होने की पुष्टि की है और शुरूआत के लिए विदेशी नागरिकता रखने वाले तीन लोगों को रिहा किया गया है।

इजराइल के प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा है कि उन्‍हे बंदी बनाए गए लोगों की सूची मिली है जिन्‍हें समझौते के अनुसार रिहा किया जाना है। उन्‍होंने कहा कि सुरक्षा अधिकारी उनके ब्‍यौरे की जांच कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि युद्धग्रस्‍त पूरे क्षेत्र में उत्‍सव का माहौल है और कुछ फलीस्‍तीनी अपने घरों की ओर लौटना आरंभ हो गए हैं। इस बीच भारत में इजराइल के राजदूत रोवेन अजार ने कहा है कि इस समझौते के पहले चरण के अनुसार हमास द्वारा अपह्त किए गए लोगों को वापिस लाने की संभावना बनेगी और यह आंतकवादी संगठन सात अक्‍तूबर 2023 जैसा जनसंहार नहीं कर पाएगा।