रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि सभी लक्ष्य हासिल होने तक यूक्रेन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुतिन ने कल अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ फोन पर बातचीत के दौरान यह बात कही।
दोनों राष्ट्रपतियों के बीच टेलीफोन पर एक घंटे तक बातचीत के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए रूस के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि रूस मौजूदा संघर्ष का कूटनीतिक समाधान तलाशना जारी रखेगा। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने लगभग साढ़े चार साल से जारी युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त करने के राष्ट्रपति ट्रम्प के आह्वान को अस्वीकार कर दिया। हालांकि उशाकोव ने युक्रेन के साथ राजनीतिक वार्ता के जरिए समाधान निकालने की इच्छा जताई।