भारतीय सड़क कांग्रेस का 83वां वार्षिक अधिवेशन सात नवम्बर से ग्यारह नवम्बर तक राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम और साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित होगा। उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने विभागीय सचिव डॉक्टर कमलप्रीत सिंह सहित अधिवेशन से संबंधित सभी अधिकारियों को इसकी तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
रायपुर के नवीन विश्राम भवन में हुई समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अधिवेशन में शामिल होने वाले अतिथि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और यहां के विकास के विभिन्न आयामों को अनुभव कर सकें। उन्होंने अतिथियों को छत्तीसगढ़ की कला, शिल्प और लोक संस्कृति से अवगत कराने छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प, ग्रामोद्योग, पर्यटन, संजीवनी और वन विकास के स्टॉल्स लगाने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बहुआयामी विकास के प्रदर्शन के लिए अधिवेशन स्थल पर पॉवर और इन्फ्रास्ट्रक्चर के अग्रणी संस्थानों के स्टॉल और प्रदर्शनी लगाने को भी कहा।