मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 19, 2025 8:36 पूर्वाह्न | China | ITTF-ATTU Asian Cup | Table Tennis

printer

चीन में आज होगी आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट के 34वें संस्करण की शुरूआत

 
 
आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट का 34वां संस्करण आज सुबह चीन के शेनझेन में शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला एकल प्रतियोगिताओं में 32-32 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट में भारत का छह सदस्‍यीय दल हिस्‍सा ले रहा है। 
 
 
पांच बार के ओलंपियन और राष्ट्रमंडल खेलों की एकल स्‍पर्धा के मौजूदा चैंपियन शरत कमल भारत की पुरुष टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। टीम में मानव ठक्कर और हरमीत देसाई भी शामिल हैं।
 
 
भारतीय महिला टीम में ओलंपियन श्रीजा अकुला, अयहिका मुखर्जी और यशस्विनी घोरपड़े शामिल हैं। मनिका बात्रा के चोटिल होने के कारण उनकी जगह यशस्विनी घोरपड़े को शामिल किया गया है। 
 
 
दोनों स्पर्धाओं में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाडी अप्रैल में होने वाले आईटीटीएफ विश्व कप 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगे। टूर्नामेंट का समापन रविवार को होगा।