मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

27वां अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव आज से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू

27वां अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव आज से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू हो गया है। कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में आयोजित शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में राज्य के उपमुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, खेल मंत्री टंकराम वर्मा और बिहार के वन मंत्री प्रेम कुमार के साथ भारतीय टी-ट्वेंटी क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव उपस्थित थे।

 

इस प्रतियोगिता में उनतीस राज्यों और दस केंद्रशासित प्रदेशों के दो हजार तीन सौ इकतीस पुरुष खिलाड़ी और पांच सौ पचासी  महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर खिलाडियों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। वहीं, स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। पांच दिवसीय इस महोत्सव का समापन बीस अक्टूबर को राज्यपाल रमेन डेका की उपस्थिति में होगा।