एशिया के सबसे बड़े एयरो शो एयरो इंडिया 2025 का 15वां संस्करण 10 से 14 फरवरी के बीच कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित येलहंका में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का विषय है रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज। एयरो इंडिया स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने और अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन करने के लिए विदेशी और भारतीय फर्मों को एक मंच प्रदान करेगा।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, कार्यक्रम के पहले तीन दिन व्यावसायिक दिन होंगे, वहीं 13 और 14 फरवरी को लोगों को एयर शो देखने की अनुमति होगी। कार्यक्रम के दौरान मित्र देशों के साथ रक्षा और एयरोस्पेस संबंधों को मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय बैठकें भी आयोजित की जाएंगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, घरेलू सार्वजनिक उपक्रमों के सीएमडी और भारत की प्रमुख निजी रक्षा और एयरोस्पेस निर्माण कंपनियां भाग लेंगी।