अगस्त 4, 2024 11:38 पूर्वाह्न | Hezbollah | Israel

printer

आतंकवादी गुट हिजबुल्ला ने इस्रायल के उत्तरी शहर बीट हिलेल पर कई रॉकेट दागे

 
लेबनान से सक्रिय आतंकवादी गुट हिजबुल्ला ने कल रात इस्राइल के उत्तरी शहर बीट हिलेल को निशाना बनाकर कई रॉकेट दागे। हिजबुल्ला को ईरान का समर्थन प्राप्त है। हिजबुल्ला ने कहा कि यह हमले फलस्तीनी लोगों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए किए जा रहे हैं। हिजबुल्ला के अनुसार, यह हमला लेबनानी शहरों- केफ़र केला और डीर सिरियाने पर इस्रायली हमलों का जवाब भी है।

इस्राइल ने कल हिजबुल्ला पर गोलीबारी की थी और अपने नियंत्रण वाले पश्चिमी तट तथा गज़ा शहर के एक स्कूल पर हमला किया। हमास के नियंत्रण वाले क्षेत्र की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने इन हमलों में 17 लोगों के मारे जाने का दावा किया है।

इस सप्ताह के शुरू में लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्ला के सैन्य प्रमुख की इस्राइल द्वारा हत्या के कुछ ही घंटों बाद तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिये की हत्या ने पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा दिया है।

इस्राइल के सहयोगी अमरीका ने कहा कि वह इस क्षेत्र में युद्धपोत और लड़ाकू जेट तैनात करेगा। पश्चिमी देशों ने अपने नागरिकों से लेबनान को छोड़ देने की अपील की है।

 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला