मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 20, 2024 2:54 अपराह्न | Bangladesh | Indian Embassy | Tamil Nadu government

printer

तमिलनाडु सरकार बांग्लादेश में रह रहे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए भारतीय दूतावास के संपर्क में- मुख्यमंत्री

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा है कि राज्य सरकार बांग्लादेश में रह रहे तमिलनाडु के लोगों को वापस लाने के लिए बांग्लादेश स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में है। उन्होंने प्रवासी मामलों के विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए व्यवस्था करने का आदेश दिया है। जो लोग राज्य वापस आना चाहते हैं वे हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। नंबर हैं 80 6900 9901. अंतर्राष्ट्रीय डेस्क- 91 80 6900 99000, घरेलू डेस्क – 91 1800 309 3793.