जुलाई 11, 2024 11:49 पूर्वाह्न जुलाई 11, 2024 11:49 पूर्वाह्न
9
विंबलडन टेनिस : आज महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिसिकोवा से होगा कजाख्स्तान की एलेना रायबाकिना का मुकाबला
विंबलडन टेनिस में, कजाख्स्तान की एलेना रायबाकिना आज शाम महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिसिकोवा से खेलेंगी। चौथी वरीयता प्राप्त रायबाकिना यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम-चार में पहुंचीं। क्रेजिसिकोवा, लातविया की जेलेना ओस्टापेंको को 6-4, 7-6 से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची। एक अन्य सेमीफाइनल में इटली की जैस्मिन पाओलिनी का मुकाबला क्रोएशिया की डोना वेकिक से होगा, जो अपने पहले मुख्य टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलेंगी। पुरुष डबल्स में...