नवम्बर 16, 2025 12:43 अपराह्न नवम्बर 16, 2025 12:43 अपराह्न
62
एटीपी फाइनल टेनिस चैंपियनशिप मुकाबले में आज कार्लोस अल्काराज़ का सामना जैनिक सिनर से
इटली के ट्यूरिन में एटीपी फाइनल टेनिस चैंपियनशिप मुकाबले में आज रात विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ का सामना जैनिक सिनर से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात साढे दस बजे शुरू होगा। अल्काराज़ ने फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे को 6-2, 6-4 से हराकर इस वर्ष 11वीं बार किसी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया है। यदि वे यह मुकाबला जीतते हैं तो वे वर्ष 1998 में एलेक्स कोरेट्जा के बाद सीज़न-एंडिंग ट्रॉफी जीतने वाले स्पेन के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं, इटली के जैनिक सिनर ने एलेक्स डी मिनौर...