जुलाई 3, 2024 10:04 पूर्वाह्न जुलाई 3, 2024 10:04 पूर्वाह्न
13
विंबलडन ओपन टेनिस टूर्नामेंट: नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल के पहले दौर में चेक गणराज्य के विट कोप्रीवा को हराया
विंबलडन ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2024 में नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल के पहले दौर में चेक गणराज्य के विट कोप्रीवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-2, 6-2 से हराया। जोकोविच को घुटने की चोट के कारण फ्रेंच ओपन से बाहर होना पड़ा था। अब वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। उन्होंने केवल 16 अप्रत्याशित गलतियां की और अपनी पहली सर्विस से 90 प्रतिशत अंक जीते। अगले दौर में उनका मुकाबला या तो स्वदेशी खिलाड़ी और वाइल्ड कार्ड जैकब फर्नले या फिर क्वालीफायर एलेजांद्रो मोरो कैनास से होगा। महिला एकल में स्पेन की जेसिका बौज़ास मानेइ...