जुलाई 31, 2024 9:14 पूर्वाह्न जुलाई 31, 2024 9:14 पूर्वाह्न
5
अमरनाथ यात्रा: तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ
अमरनाथ यात्रा के लिए 1 हजार 654 तीर्थयात्रियों का एक अन्य जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। तीर्थयात्री आज तडके 51 वाहनों में सवार होकर रवाना हुए। इनमें से 456 तीर्थयात्री बालटल आधार शिविर और 1 हजार 198 तीर्थयात्री पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए, जहां से वे पवित्र गुफा के लिए आगे की यात्रा करेंगे।