अगस्त 2, 2024 10:06 पूर्वाह्न
22
नई दिल्ली : भाजपा को जानो पहल के अंतर्गत जेपी नड्डा ने की वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से भेंट
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा को जानो पहल के अंतर्गत कल नई दिल्ली में वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से भेंट की। श्री नड्डा ने वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फु ट्रॉन्ग के निधन पर शोक व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने पिछले दशक के दौरान भारत और वियतनाम के बीच संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि पर चर्चा की। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के रूप में श्री नड्डा ने वियतनाम के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में संबंध और मजबूत करने की पेशकश की। उन्होंने दोन...