सितम्बर 13, 2024 4:20 अपराह्न सितम्बर 13, 2024 4:20 अपराह्न
14
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कटनी जिले में बहोरीबंद उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कटनी जिले के बहोरीबंद में 1011.05 करोड़ रूपये की लागत की बहोरीबंद उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना से कटनी जिले की 4 तहसीलों के 151 गांव की 32 हजार हेक्टयर ज़मीन सिंचित होगी। इससे कृषकों द्वारा स्प्रिंकलर, ड्रिप लगाकर सिंचाई की जा सकेगी। इस पद्धति से कृषकों को कम पानी में अधिक सिंचाई का लाभ एवं उत्पादन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना से कटनी के नागरिकों को पेयजल आपूर्ति के प्रयास भी किये जाएगें। मु...