जुलाई 31, 2024 8:54 अपराह्न जुलाई 31, 2024 8:54 अपराह्न

views 3

भारत अगले महीने वायुसेना अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ की मेजबानी करेगा

  भारत अगले महीने की 6 तारीख से तमिलनाडु के सुलार में पहले बहुराष्ट्रीय वायुसेना अभ्यास 'तरंग शक्ति 2024' की मेजबानी करेगा। इस अभ्यास में करीब 30 देश हिस्सा लेंगे। तीस देशों में से दस देश लड़ाकू विमानों के साथ इस अभ्यास में भाग लेंगे। यह अभ्यास भारत को अपनी रक्षा शक्ति के प्रदर्शन का अवसर देगा साथ ही भाग लेने वाली सेनाओं को आपसी तालमेल के साथ संचालन को बढ़ावा देने का मंच प्रदान करेगा।   वायु सेना उप-प्रमुख एयर मार्शल ए पी सिंह ने आज नई दिल्‍ली में बताया कि अभ्‍यास का पहला चरण 6 से 14 अगस्त ...