टेबल टेनिस में भारतीय टेनिस खिलाड़ी दीया पराग चिताले और यशस्विनी घोरपडे ने ट्यूनीशिया में चल रही विश्व टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा के महिला डबल्स सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इनका मुकाबला आज शाम सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की जोडी यू-सीवू और किम-स्योंगजिन से होगा। इससे पहले, भारतीय जोड़ी ने कल र्क्वाटर फाइनल में अपने ही देश की खिलाडी श्रीजा अकूला और आयकिहा मुखर्जी को 3-1 से पराजित किया।
Site Admin | जून 29, 2024 1:46 अपराह्न | Table Tennis | World Table Tennis Competition
टेबल टेनिस: दीया पराग चिताले और यशस्विनी घोरपडे ने विश्व टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा के महिला डबल्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
