टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम तूफान बेरिल के कारण पिछले दो दिनों से बारबाडोस में फंसी हुई है। तूफान के कारण हवाई अड्डे और कारोबारी गतिविधियां बंद हो गए हैं। तूफान को कल श्रेणी-चार में अपग्रेड कर दिया गया। इसके कारण बारबाडोस और आसपास के द्वीपों में तूफानी हवाएं चल रही हैं।
Site Admin | जुलाई 2, 2024 2:15 अपराह्न | Beryl | Indian Cricket Team
बेरिल तूफान के कारण पिछले दो दिनों से बारबाडोस में फंसी है टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम
