टी20 पुरुष विश्व कप क्रिकेट के सुपर 8 मैच में आज भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मैच नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में रात आठ बजे खेला जाएगा। पिछले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हराया था।
इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से 28 रन से हार गया था। आज एक अन्य मैच वेस्टइंडीज और अमरीका के बीच खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार आज सुबह 6 बजे ब्रिजटाउन में होगा।
कल हुए एक रोमांचक सुपर 8 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रन से हरा दिया। सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट में जीत के लिए 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन पर ही सिमट गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंदों में 65 रन का शानदार योगदान दिया, जबकि इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने 37 गेंदों में 53 रन बनाए।
इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए, जबकि दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए। क्विंटन डी कॉक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।