आईसीसी टी-20 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज भारत अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में कनाडा से खेलेगा। यह मैच फ्लोरिडा में, भारतीय समयानुसार अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।
इससे पहले, कल आयरलैंड के साथ मुकाबला रद्द हो जाने के बाद, अमरीका ने सुपर आठ में जगह बना ली। यह पहला मौका है जब अमरीका सुपर 8 में पहुंचा है। भारत के बाद अमरीका ग्रुप-ए की दूसरी टीम है, जो सुपर-8 में पहुंची है। पूर्व चैंपियन पाकिस्तान और आयरलैंड सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
 
									 
		 
									 
									 
									 
									