टी-20 क्रिकेट विश्व कप में आज सुबह एंटीगुआ में बारिश से प्रभावित एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट पर 135 रन बनाए। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 123 रन के संशोधित लक्ष्य को पांच गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
आज सुपर-8 मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से सेंट लूसिया में खेला जायेगा।