आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्वकप में आज भारत अपने सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से सेंट लूसिया, ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले खेले जा चुके टी-20 के ऐसे 31 मैचों में भारत 19 जीत के साथ बढ़त पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को केवल 11 मैचों में जीत हासिल हुई है और एक मैच का कोई परिणाम नहीं आया।
भारत की टीम पहले ही सुपर-8 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हरा चुकी है। इसलिए भारत की लगातार तीसरी जीत न केवल उन्हें ग्रुप टॉपर बनाएगी और सेमीफाइनल में पहुंचाएगी, बल्कि इससे ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना भी काफी हद तक खतरे में पड़ जाएगी।
वहीं कल रात ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में पिछले चैंपियन इंग्लैंड ने सह-मेजबान अमरीका को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।