मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

SVEEP: स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर राज्य भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन

स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर राज्य भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  रांची के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में मतदान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने उपस्थित लोगों को चुनाव से संबंधित कई जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि 25 मई को रांची लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जायेंगे। मतदान से पहले संबंधित बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि  मतदाता सूची मिलने के बाद मतदान से पहले अपनी सहूलियत के लिए अपना बूथ जरूर देख लें। इधर गोड्डा जिले में आगामी 1 जून को होने वाले चुनाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम स्वीप चल रहा है. जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले पीवीटीजी (पहाडिया )मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत गोड्डा जिला अंतर्गत सुंदरपहाड़ी प्रखंड के सुदूर पीवीटीजी ग्राम महुआटांड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।