मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 11, 2024 2:21 अपराह्न | NEET-UG | Supreme Court

printer

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने नीट (यूजी) परीक्षा-2024 मामले की सुनवाई इस महीने की 18 तारीख तक के लिए स्थगित की

 
 
सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने नीट यूजी परीक्षा 2024 मामले की सुनवाई इस महीने की 18 तारीख तक के लिए स्थगित कर दी है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने पार्टियों को केंद्र और एनटीए द्वारा दायर हलफनामों पर अपनी प्रतिक्रिया दाखिल करने में सक्षम बनाने के लिए स्थगन दिया।  
     
शीर्ष अदालत में आज विवादास्पद नीट-यूजी 2024 मेडिकल प्रवेश परीक्षा से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई होनी थी। इनमें 5 मई की परीक्षा के दौरान अनियमितताओं और कदाचार का आरोप लगाने वाली और दोबारा परीक्षा कराने की मांग वाली याचिकाएं शामिल हैं। बुधवार को प्रस्तुत एक हलफनामे में, केंद्र ने कहा कि, सर्वोच्‍च न्‍यायालय के निर्देशानुसार शिक्षा मंत्रालय ने आईआईटी मद्रास से नीट-यूजी के परिणामों का व्यापक डेटा के विश्लेषण का अनुरोध किया था।