रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज वियतनाम की आधिकारिक यात्रा के दौरान कहा कि रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
उत्तर कोरिया के साथ आपसी रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने के एक दिन बाद श्री पुतिन ने कहा कि दोनों देश एशिया-प्रशांत क्षेत्र में विश्वसनीय सुरक्षा व्यवस्था के इच्छुक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रूस, वियतनाम में ऊर्जा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने का इच्छुक है।
इस अवसर पर दोनों देशों के बीच तेल और गैस, परमाणु विज्ञान तथा शिक्षा सहित 11 समझौतों और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये।