मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 20, 2025 12:21 अपराह्न | Hulfts Dorp court | Sri Lanka

printer

श्रीलंका: हल्फ्स डॉर्प न्‍यायालय परिसर में एक बंदूकधारी हमलावर ने कुख्यात गनीमुल्ला संजीवा को गोली मारी

 

श्रीलंका में कल हल्फ्स डॉर्प न्‍यायालय परिसर में एक बंदूकधारी हमलावर ने वकील की वेशभूषा में न्‍यायालय परिसर के भीतर कुख्यात गनीमुल्ला संजीवा को गोली मार दी। हमलावर की पहचान 34 वर्षीय मोहम्मद असमान शेरिफदीन के रूप में हुई है। हमलावर श्रीलंकाई सेना के कमांडो रेजिमेंट का पूर्व सदस्य था। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सितंबर 2023 में बंदरानाइक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संजीवा की गिरफ़्तारी के बाद से उन्हें आतंकवाद निरोधक अधिनियम के अन्‍तर्गत हिरासत में रखा गया था।