मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 17, 2025 8:08 अपराह्न | denuclearization | KoreanPeninsula | SouthKorea | UnitedStates

printer

दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमरीका कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण पर सहमत

दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमरीका कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण पर सहमत हो गए हैं। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार वाई सुंग-लाक ने आज कहा कि हमारा अंतिम लक्ष्‍य कोरियाई प्रायद्वीप का परमाणु निरस्त्रीकरण है। उत्तर कोरिया की सहमति या असहमति का इस लक्ष्‍य कोई प्रभाव नही पडेगा। सियोल में वाई सुंग-लाक ने दोहराया कि उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए सबसे पहले उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को रोकना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरियाई सरकार ने आपसी विश्वास बढाने के प्रयासों के ज़रिए तनाव कम करने के कई उपाय किए हैं। दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में आगामी एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के बारे में, वाई सुंग-लाक  ने कहा कि सम्मेलन में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के शामिल होने की कोई संभावना नहीं है। उन्‍होंने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के शिखर सम्मेलन में शामिल होने की उम्‍मीद है।

 

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला